AIR INDIA की उड़ान में मिली खाने में 'ब्लेड' जैसी चीज, एयरलाइन ने जताया खेद

Air India की बेंगलुरु-सैन फ्रांसिस्को उड़ान में सवार एक यात्री को परोसे गए भोजन में ब्लेड जैसी धातु का टुकड़ा पाए जाने पर एयरलाइन ने गहरा खेद जताया है। एयरलाइन ने सोमवार को बयान में पिछले हफ्ते की इस उड़ान में एक यात्री के भोजन में कोई ‘बाहरी चीज’ मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वस्तु उसके खानपान साझेदार ताजसैट्स की सुविधाओं में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रसंस्करण मशीन से आई थी।

यात्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में दावा किया था कि एयरलाइन की तरफ से परोसे गए भोजन को मुंह में कुछ देर चबाने के बाद उसे ब्लेड जैसी किसी चीज का अहसास हुआ था। हालांकि, संयोग से यात्री को इसकी वजह से कोई क्षति नहीं हुई थी।

पीड़ित यात्री मथुरेश पॉल ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है। भुने हुए शकरकंद और अंजीर की चाट में एक धातु का टुकड़ा छिपा हुआ था जो ‘ब्लेड’ जैसा दिख रहा था। मुझे इसका अहसास कुछ सेकंड तक खाने को चबाने के बाद ही हुआ। शुक्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ।’’

पेशे से पत्रकार पॉल ने इसके लिए एयर इंडिया की खानपान सेवा को दोषी ठहराते हुए कहा, ‘‘यह घटना एयर इंडिया की छवि के लिहाज से ठीक नहीं है। अगर किसी बच्चे को यह धातु वाला खाना परोसा गया होता तो क्या होता?’’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *