Haryana election : हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। सभी पार्टियों की तरफ से कई वादे किए जा रहे। वहीं, आज भारतीय जनता पार्टी रोहतक में अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी करेगी इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नड्डा रोहतक का दौरा करेंगे। नड्डा के साथ हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया और मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ के अलावा कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।