हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुवार को पंचकुला के सेक्टर-1 पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय पंचकमल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां सीधे रूप से जनता को लाभ पहुंचा रही है और वो हर योजना पर बेहतर तरीके से भारत का विकास करने के साथ-साथ आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि, वो बड़े मजबूती के साथ लग रहे हैं लेकिन विपक्ष की भ्रामक बातों के कारण हमारी स्ट्रेटजी में बदलाव लाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि, कार्यकर्ताओं की मेहनत को सलाम है और वो बधाई के पात्र हैं जिन्होंने मजबूती के साथ कार्य करके देश में तीसरी बार सरकार बनाने का काम किया है और अब वो हर घर में जाकर विधानसभा चुनाव में भी मजबूती के साथ हरियाणा में भी तीसरी बार सरकार बनाने का काम करेंगे।