Jammu Kashmir Jammu Kashmir

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने छठी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। बीजेपी ने करनाह से मो. इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा नसीर अहमद लोन, गुरेजा (अजजा) फकीर मोहम्मद खान, ऊधमपुर पूर्व से आर.एस पठानिया, कठुआ (अजा) डॉ.भरक भूषण, बिश्नाह (अजा) से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधवा और मढ़ (अजा) से सुरिंदर भगत को विधनसभा चुनाव 2024 के लिए इन नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।


By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *