दिल्ली में एक बार फिर जगहों के नाम बदलने को लेकर सियासत होने लगी है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के नजफगगढ़ का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव आया था तो अब दिल्ली के तुगलक लेन का नाम बदल गया है लेकिन आधिकारिक तौर पर नहीं। दरअसल बीजेपी के राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा और बीजेपी के ही लोकसभा सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने अपने बंगले की नेम प्लेट बदल दी है। जो रोड पहले तुगलक लेने के नाम से जानी जाती थी उसे अब विवेकानंद लेन के नाम से जाना जाने लगा है। गौरतलब है कि दिनेश शर्मा ने गुरुवार नई दिल्ली स्थित नए आवास 6 तुगलक लेन में गृह प्रवेश किया। बीजेपी सांसद ने अपने घर के बाहर लगे नेम प्लेट में तुगलक लेन से पहले स्वामी विवेकानंद मार्ग लिखा है।