Vipul goyalVipul goyal

Vipul goyal : BJP प्रत्याशी विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.. विपुल गोयल के नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल.. केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर.. समेत पार्टी के कई सीनियर नेता मौजूद रहे.. नामांकन की तस्वीरे देखकर आप अदांजा लाग सकते है. फरीदाबाद की जनता विपुल गोयल(Vipul goyal)को पूरा समर्थन कर रही है.. पूर्व सीएम मनोहर लाल ने BJP प्रत्याशी विपुल गोयल को जीत का आर्शीवाद दिया और कहा कि.. फरीदाबाद से विपुल गोयल की भारी मतों से जीत होने जा रही है.. इस मौके पर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि- टिकटों को लेकर कांग्रेस पार्टी में बंदर बांट हो रही है. कांग्रेस के पास चुनाव में उतारने के लिए उम्मीदवार तक नहीं बचे है.. ।

By admin