कोचिंग सेंटरकोचिंग सेंटर में पानी भरने की घटना को BJP ने बताया ‘हत्या

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में पानी भरने की घटना में UPSC की तैयरी कर रहे तीन छात्रों की मौत को भाजपा ने हत्या करार देते हुए दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है और जल मंत्री आतिशी ने इस्तीफे की मांग की है।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई इस घटना में मारे गए तीन अभ्यर्थियों के परिवारों के लिए तीन-तीन करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की। सचदेवा ने कहा, “यह दुर्घटना नहीं, बल्कि ‘हत्या’ है।”

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह सब ‘आप’ के रिकॉर्ड तोड़ भ्रष्टाचार के कारण हुआ है। पार्टी दिल्ली और एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) दोनों पर काबिज है। अगर थोड़ी भी शर्म बची है, तो मंत्री आतिशी और एमसीडी के प्रभारी ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिए।”

सचदेवा ने एमसीडी और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) सहित एजेंसियों पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस हृदयविदारक घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी राजनीतिक नेता को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *