मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलतामोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मोतिहारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ आई है सरकारी कर्मी ही बिहार सरकार के शराब बंदी कानून तोड़ने वाले अधिकारियों के सरकारी आवास पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब व नगद जप्त किया गया है।वही छापेमारी की भनक लगते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर मौके से फरार हो गया।वही नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए करवाई की जा रही है।

बापूधाम रेल स्टेशन मोतिहारी पर स्थित आरपीएफ इंस्पेक्टर आवास से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी हुई है।साथ ही करीब 1 लाख़ रुपया भी जप्त हुआ है।वही छापेमारी की भनक लगते ही आरपीएफ इन्सपेक्टर पंकज कुमार गुप्ता अपने आवास से फरार हो गए।मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बिगत दिनों जिलेवासियों से सोशल मीडिया पर अपील किए थे की कही भी शराब या अपराध की जानकारी मिले तो पुलिस अधीक्षक मोतिहारी के सरकारी नंबर पर जानकारी साझा करें,जिसका परिणाम सामने आया है।

वहीं सूचना प्राप्त होते ही मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने प्रशिक्षु डीएसपी वसीम फिरोज के नेर्तृत्व में एक टीम का गठन करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर के आवास पर छापेमारी के निर्देशन दिया।जिसके बाद छापेमारी में आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के सरकारी आवास से 22 बोतल विदेशी शराब के साथ 8 बोतल फूटी हुई शराब की बोतल भी बरामद किया गया है साथ ही करीब 1 लाख रुपया भी जप्त किया गया है वही छापेमारी की भनक लगते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता अपने सरकारी आवास से फरार हो गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *