बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है,, लेकिन उससे पहले राजनीतिक सरगरमाईया तेज है.. लालू प्रसाद यादव के लगातार बयानबाजी के बाद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अब जवाब दिया है.. बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान सीएम नीतिश कुमार ने सदन में लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को करार जवाब दिया…
सदन में सीएम नीतिश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए कहा कि,, जब हमलोग आए थे तो प्रदेश कि क्या स्थिति थी ? शाम को लोग घरों से बाहर निकालने में डरते थे.. लेकिन विपक्ष के नेताओं को कुच पता नहीं है.. बिहार को सिर्फ और सिर्फ बदनाम करने की साजिश की जा रही है..
अपने संबोधन में सीएम नीतिश कुमार आगे बोलते लेकिन.. उससे पहले सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हे जवाब दिया, जिसके बाद नीतिश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच में जमकर बवाल हुआ.. नीतिश ने अपने संबोधन में कहा कि.. एक बार आप लोगों के साथ में आकर हमने गलती की.. लेकिन अब हम सच्चाई जान गए है.. लालू प्रसाद के समय में बिहार में हालात ये थे.. रात में लड़की हो या फिर.. लड़का.. महिला हो या फिर.. कोई भी सभी रात में घरों में बंद रहते थे. लेकिन अब बिहार में कानून व्यवस्था इतनी बेहतर है.. कि रात रात भर लोग 12 बजे तक अपने घरों से बाहर निकालते है.. कोई खतरा नहीं है..
हालांकि बिहार में नीतिश और लालू के बीच में कई बार बातचीत का दौर जरूर चला था लेकिन साल 2025 के चुनाव के बाद से बोल सकते है. नीतिश कुमार NDA के साथ गए है. जिसके बाद से उन्होंने साफ साफ कहा.. काफी बार उन्होंने पलटी मारी है लेकिन अब नीतिश कुमार कोई पलटी नहीं मारने वाले है ऐसे में बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी साल में होने है.. और नीतिश कुमार साफ कर चुके है.. वो बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.. लेकिन लालू प्रसाद यादव और उनके लड़के तेजस्वी दावा कर रहे है. बिहार में इस बार उनकी वापसी होने जा रही है… ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *