दिल्ली वालो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए राहत की खबर सामने आई है। बीते पांच साल के दौरान राजधानी में मार्च महीने का सबसे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सबसे अच्छा रहा है, इस दौरान औसत AQI 170 दर्ज किया गया। वहीं, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने बताया कि, जनवरी से मार्च तक दिल्ली का AQI 231 दर्ज किया गया जो कि 5 सालों में इस तिमाही के दौरान सबसे कम रहा।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने जानकारी देते हुए बताया कि साल 2025 में जनवरी से मार्च की अवधि के दौरान पिछले 5 वर्षों में वायु गुणवत्ता सबसे अच्छी दर्ज की गई है। जनवरी से मार्च का औसत AQI 231 रहा जबकि साल 2024 में यह 250, साल 2023 में 240, साल 2022 में 241 और साल 2021 में AQI 278 रहा था। सीएक्यूएम के मुताबिक 2025 में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब एक्यूआई 400 के पार गया हो।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि, वायु प्रदूषण (Air Pollution) की रोकथाम, नियंत्रण और कमी लाने और दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए प्रभावी उपायों पर काम कर रहा है। दिल्ली की बीजेपी सरकार वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए अलग-अलग उपायों पर जोर दे रही है। वहीं, इसमें ड्रोन मिस्ट स्प्रिंकलर, आउटडोर एयर प्यूरीफायर और दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों की स्थापना जैसी नई तकनीक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *