PunjabPunjab

Punjab : पंजाब में पंचायती चुनाव से पहले पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की इच्छा जाहिर की है। वहीं, सुनील जाखड़ कल सदस्यता अभियान की मीटिंग में भी शामिल नहीं हुए। मिली जानकारी के अनुसार वो पंजाब को लेकर बीजेपी हाईकमान की रणनीति से खुश नहीं है। बता दें कि, बीते एक सप्ताह पहले पीएम मोदी से उन्होंने मिल कर नाखुशी जाहिर की थी लेकिन अभी तक सुनील जाखड़ ने लिखित में इस्तीफा नहीं दिया है।

वहीं, पंचायती चुनाव से पहले सुनील जाखड़ का बीजेपी अध्यक्ष पद छोड़ना पार्टी के लिए काफी नुकासनदायक हो सकता है। बता दें कि, रवनीत सिंह बिट्‌टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से भी सुनील जाखड़ अपनी पार्टी से नाराज हैं क्योंकि, बीजेपी ने बिट्टू के लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेजा।Punjab

By admin