हरियाणा में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है सभी प्रत्याशी और उम्मीदवार निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की जद्दोजहद में लग चुके हैं, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस पार्टी टूट का शिकार होने लगी है या कहें कि प्रत्याशी संगठन के साथ केवल और अपने हित से जुड़े थे। बता दें कि निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। निकाय चुनाव से पहले ही पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है, जिससे संगठन में और गुटबाजी का माहौल बन गया है।