चैम्पियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान के साथ लाहौर में खेल गए मुकाबले में बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया था और दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट दिए गए जिससे ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा लेकिन कंगारुओं को झटका लगा गया है। उनकेदिग्गज खिलाड़ी मैट शॉर्ट चोटिल हो गए है।
बता दें कि, आईसीसी ने जानकारी शेयर करते हुए बताया मैट शॉर्ट चोटिल हो गए है। उन्हें पैर में दिक्कत है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में शॉर्ट को कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा और वो फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए और वो अब सेमीफाइनल से बाहर हो सकते है।
आपको बता दें कि, सेमीफाइनल का पहला मुकाबाल 4 मार्च को खेला जएगा और दूसरा मुकाबला 5 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, अगर उनके दिग्गज खिलाड़ी मैट शॉर्ट फिट नहीं हुए तो वो इस मुकाबले से बाहर हो सकते है और ऑस्ट्रेलिया की दिक्कतें बढ़ सकती है।