उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल संभल की जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर नई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग जगह का भी चयन कर लिया है। एडिशनल एसपी श्रीचंद्र और सीओ ने क्षेत्र का मुआयना भी कर लिया है।