जम्मू के अखनूर इलाके में सेना की एंबुलेंस में घात लगाकर किए गए हमले के बाद सुरक्षाबलों ने एक्शन लेते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया था। मारे गए आतंकियों के पास से गोला-बारूद और हथियार मिले है। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।
बता दें कि, सोमवार को अखनूर शहर के जोगवान इलाके में आतंकवादियों ने सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की। इस हमले के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। आतंकियों ने वाहन पर 15-20 राउंड फायरिंग की लेकिन इस हमले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।