लुधियाना के सिविल लाइंस इलाके में एक दुकान में आग लग गई। अग्निशमन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि, घटना में कोई भी हताहत नहीं हुई है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजिंदर कुमार ने बताया कि आग बुझाने में दमकल के छह वाहनों को दो घंटे से अधिक समय लगा। बता दें कि, चमड़े के बैग, पर्स और स्कूल बैग आदि की इस दुकान में उपलब्ध पूरा भंडार आग में जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने ये भी बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।