CHANDIGARH: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता की, इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। बेरोजगारी, गरीबी, युवाओं को नौकरी न मिलना जैसे गंभीर मुद्दे सरकार की नाकामी को दर्शाते हैं। राज्य में लगातार पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं, अवैध खनन जोरों पर है, और हर क्षेत्र में घोटालों की भरमार है।
हुड्डा ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुलेआम अवहेलना हो रही है। वीवीपैट मशीनों का उपयोग नहीं किया जा रहा, जिससे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल चुनावी रणनीति में व्यस्त है, जबकि जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा अब पेपर लीक सरकार बन चुकी है। उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। यूनिवर्सिटियों को कर्ज के बोझ तले दबाया जा रहा है, ताकि उन्हें धीरे-धीरे निजी हाथों में सौंपा जा सके।”
उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि दुनिया के सबसे विकसित देशों में से एक अमेरिका भी बैलट पेपर का उपयोग कर रहा है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बैलट पेपर को जरूरी बताया था, ऐसे में भारत में भी इसकी जरूरत है।
लोकल बॉडी चुनावों को लेकर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता प्रचार में नहीं जा रहा, जबकि भाजपा ने अपने सभी दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा को हार का डर सता रहा है।
किरण चौधरी द्वारा दिए गए बयान कि “हुड्डा हमारे साथ हैं” के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि किरण चौधरी हमेशा भाजपा की मदद करती रही हैं।