Bhool Bhulaiyaa 3Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3 : बॉलीवुड की स्टार फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे है। वहीं, एक्ट्रेस विद्या बालन का इस फिल्म के जरिए भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में वापसी की है। बता दें कि, इसके टीजर को देखने के बाद आपको साफ पता चल जाएगा कि ‘भूल भुलैया 3’ में क्या होने वाला है?

टीजर की शुरुआत में आपको विद्या बालन की आवाज सुनाई देती है, जो बांग्ला में किसी को अपशब्द कह रही हैं जिसके बाद किसी दूल्हे को जमीन में घिसते हुए दिखाया जाता है और फिर स्क्रीन पर आती है मंजुलिका बनीं विद्या बालन, जिन्हें आज भी राजा के सिंहासन की भूख है वो कहती हैं कि ये सिंहासन उसका है।Bhool Bhulaiyaa 3 

बता दें कि, कार्तिक आर्यन उर्फ रूह बाबा की आवाज सुनाई देती है। वो कहते हैं कि क्या लगा कहानी खत्म हो गई? दरवाजे तो बंद होते ही हैं ताकि एक दिन फिर से खुल सकें।’ इसके बाद वो खुद स्क्रीन पर राख फुकते हुए एंट्री लेते है। वहीं, उनका मानना आज भी यही है कि, ‘भूत-वूत’ कुछ नहीं होते लेकिन अब जब उनका सामना एक नहीं बल्कि कई चुड़ैलों से होने वाला है, तो देखना होगा कि उनकी सोच बदलती है या नहीं।Bhool Bhulaiyaa 3

By admin