बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान यानि कि सलमान खान की सिकंदर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के लिए ढेरों दर्शक बड़े पर्दे पर पहुंचे।
वहीं, इस मूवी को मिक्स रिव्यू भी मिल रहे है। सलमान खान की इस मूवी को कई लोग इतना खास नहीं बता रहे है तो दूसरी तरफ उनके डाई हार्ड फैंस फिल्म को देखकर खूशी से झूम रहे है। अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
पहले दिन से ही फिल्म की बुकिंग धड़ल्ले से हो रही थी और एडवांस बुकिंग भी गुरुवार यानि 27 मार्च शे शुरू हो गई थी। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान के मुताबिक सिकंदर ने पहले दिन 27 से 28 करोड़ रूपये का जोरदार कलेक्शन किया है। लेकिन इतनी दमदार ओपनिंग मिलने के बाद भी सिकंदर साल की सबसे बड़ी ओपनिंग पिक्चर नहीं बन पाई है। अभी भी इसी साल रिलीज हुई अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म छावा पहले नंबर पर बनी हुई है।
बता दें कि, छावा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस में 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े भी है। साल 2025 में छावा के बाद सिकंदर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।