BEST HAIRSTYLE: चेहरे के हिसाब से चुनें हेयरस्टाइलBEST HAIRSTYLE: चेहरे के हिसाब से चुनें हेयरस्टाइल

BEST HAIRSTYLE: चेहरे के हिसाब से चुनें हेयरस्टाइल

BEST HAIRSTYLE: चेहरे के हिसाब से चुनें हेयरस्टाइल

आज हम बात करेंगे सबसे इंपोर्टेंट चीज की, जिसकी अक्सर सभी को जरूरत होती है, लेकिन एक यही चीज है जो आपके लुक को खराब या इन्हैंस करती है। अक्सर देखा जाता है कि, किसी फंक्शन या पार्टी में हम अपना मेकअप तो खुद से कर लेते हैं, लेकिन जब बात बालों की आती है, तो वहीं हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि, बालों के साथ आखिर ऐसा क्या किया जाए, जो सबसे अच्छा लगे। तो आपकी इसी चिंता को देखते हुए हम लेकर आ गए हैं, आपके लिए कुछ बेहतर हेयरस्टाइल। और अपने बालों के लिए हेयरस्टाइल कैसे चुनें जिससे आप एक प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिस्ट लगे

। अपने लुक को बदलने का सबसे अच्छा तरीका है कि, अपने बालों में एक अच्छा हेयरस्टाइल क्योंकि, एक हेयरस्टाइल से आप अपने आप में अलग बदलाव देखते है। अगर शानदार हेयरस्टाइल आपके चेहरे के आकार के अनुरूप हो तो आपका आत्मविश्वास भी दोगुना हो जाता है। आजकल बालों के लिए अलग अलग हेयरस्टाइल ट्रेंड मे चल रहे है। हेयरस्टाइल आपकी पर्सनैलिटी का एक अभिन्न हिस्सा है। पर यहां कुछ लोग इस बात पर कंफ्यूज हो जाते हैं कि, उन पर कौन सी हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी। तो आइए ज्यादा वेट ना करते हुए सीधा चलते हैं कौनसा हेयरस्टाइल आपके लिए बेहतर हैं

1- चेहरे के हिसाब से हेयरस्टाइल-

किसी भी नये हेयरस्टाइल से पहले आपको अपने चेहरे के आकार को जानना बेहद जरूरी है कि, आपका चेहरा गोल आकार का है, दिल के आकार का है, चौकोर है, या अंडाकार है। आपकी जॉलाइन आपके चेहरे के किनारों के पास काफी स्पष्ट है। आपके पास एक चौकोर चेहरा है, तो आप कुछ स्ट्रेट हेयरस्टाइल चुन सकते है

2- बालों के प्रकार के हिसाब से-

एक नया हेयरस्टाइल चुनते समय जो चीज आपको सोचनी चाहिए, जो काफी महत्वपूर्ण है… वो है आपके बालों की बनावट। जिन लोगों के बाल मोटे या घुंघराले होते हैं वे उन शैलियों में थोड़े सीमित होंगे जिनका वे उपयोग कर सकते हैं। स्ट्रेट बाल वालों के लिए अलग हेयरस्टाइल होते हैं, साथ ही अगर आपके बाल ऑयली हैं या ड्राई हैं, तो ऐसे में भी आपका हेयरस्टाइल अलग हो जाएगा।

अब बात करते हैं हेयरस्टाइल के प्रकारों की

BEST HAIRSTYLE: चेहरे के हिसाब से चुनें हेयरस्टाइल

अपने फेस को ब्लैंसिंग लूक देने के लिए ऐसे हेयरस्टाइल को चूज़ करें जो आपके फेस पर अच्छा लगे। जो जॉलाइन तक एक फ्लोइंग लुक क्रिएट करें। इसके लिए हाई पोनीटेल, टॉप नॉट और हाई बन जैसे ट्रेंडी हेयरस्टाइल आप बना सकती हैं। वहीं अगर आपको ओपन हेयर रखना पसंद हैं। तो वो आप अपने फेस के हिसाब से और अपने फेस के आकार को देखते हुए रख सकते हैं।

1. ओवल फेस शेप-

अगर आपके फेस की शेप ओवल है, तो आपको हेयरस्टाइल को लेकर कोई चिंता करने की बात ही नहीं है। ओवल फेस पर लगभग सभी हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी। ये फेस काफ़ी बैलेंस होता है, अगर आप कोई हेयरस्टाइल बनाते हो तो, किसी भी एरिया को हाईलाइट करने की कोई भी जरूरत नहीं होती है। आप अपने बालों को कर्ल्स ,स्ट्रेट या बेबी लुक भी कर सकते हैं।

2. राउंड फेस शेप-

अगर आपका फेस गोल मतलब राउंड शेप का है, तब आपको ऐसे हेयरस्टाइल को चूज़ करना चाहिए, जिससे आपका फेस और गोल ना दिखे, बल्कि आपके बालों में लेंथ ऐड हो ऐसी हेयरस्टाइल चुनें। बालों को कभी स्लीक लूक ना दें, बल्कि हेड के ऊपर थोड़ी से वॉल्यूम देने की कोशिश करें। इसके लिए आप बैक कॉम्बिंग के मदद से वेव्स क्रिएट कर सकते हैं। वहीं आप लम्बी साइड बैंग्स भी रख सकती हैं। ये भी आपके फेस मे लेंथ ऐड करने का काम करेगी।

3. डायमंड फेस-

ऐसी महिलाएं जिनकी जॉलाइन बहुत ज़्यदा शार्प होती है, और चिन बहुत पॉइंटेड होती है, तो ऐसे में आपको ऐसे हेयरस्टाइल को चुनना चाहिए, जो आपके फेस की लम्बाई को बैलेंस करें। ऐसे में आपको टाइट हाई पोनी या बन नहीं बनाना चाहिए। लो बन विद साइड बैंग्स डायमंड फेस पर काफी अच्छा लगता है। इसके अलवा पार्टीशन में थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट करें। मीडिल पार्टीशन की जगह आप साइड या ज़िग जेग पार्टीशन करेंगे तो ज्यादा अच्छा लगेगा।

4. हार्ट फेस शेप-

दिल के आकार के चेहरे में माथा बहुत चौड़ा होता है और चिन तक आते-आते चौड़ाई कम होती जाती है। अपने फेस को बेलेंस लुक देने के लिए आप पॉनी टेल, टॉप नॉट और हाई बन जैसे ट्रेंडी हेयरस्टाइल बना सकते है। ओपन हेयर रखना पसंद हैं तो आप अपने अकॉर्डिंग बॉब कट या फिर लेयर्ड हेयरस्टाइल रख सकते हैं।

BEST HAIRSTYLE: चेहरे के हिसाब से चुनें हेयरस्टाइल

5. बैरेट क्लिप्स-

वहीं ऑफिस के लिए आप इस तरह का हेयर स्टाइल भी बनवा सकती हैं। इस तरह का हेयर स्टाइल ऑफिस के लिए परफेक्ट रहेगा। इस तरह के हेयर स्टाइल में जहां आप भीड़ से अलग नजर आएंगी तो वहीं इस लुक में आप काफी अट्रैक्टिव भी लगेंगी।

https://youtu.be/RGET9zrAkCA?si=tPEfDJVkOZr-lBPe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *