टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। T-20 सीरीज से पहले श्रीलंका को तीसरा बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो चेस्ट इन्फेक्शन (chest infection) के चलते बीमार हो गए हैं और तबीयत बिगड़ने के बाद बिनुरा फर्नांडो को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।
IND VS SL T-20 मैच
फर्नांडो की तबयत बिगड़ने के बाद Ramesh Mendis को टीम में बतौर स्टेंड बाय चुना गया है। आपको बता दें कि T-20 सीरीज से श्रीलंका के 2 बड़े खिलाड़ी पहले ही बाहर हो चुके है। इससे पहले नुवान तुषारा और दुश्मंथा चमीरा चोट के कारण सीरीज़ से बाहर हो चुके है।
नुवान तुषारा को टीम के ट्रेनिंगसेशन के दौरान चोट लगी थी। गेंद लगने के बाद तुषारा की उंगली में fracture हो गया था। वहीं नुवान तुषारा की जगह टीम में दिलशान मदुशंका की वापसी हुई है। आपको बता दें कि भारत के खिलाफ श्रीलंका 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है जिसका पहला मैच आज खेला जाएगा।