Delhi ElectionDelhi Election से पहले AAP ‘आप का विधायक, आप के द्वार’ अभियान करेगी शुरू

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव की तैयारी के तहत लोगों से संपर्क के लिए 1 सितंबर से ‘आप का विधायक, आपके द्वार’ अभियान शुरू करेगी। (Delhi Election)

बता दें कि, आज आम आदमी पार्टी ने चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक रखी थी जिसके बाद आप के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि, आने वाले दिनों में प्रचार अभियान तेज किया जाएगा। (Delhi Election)

बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) पाठक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शासन, राजनीतिक परिदृश्य और दिल्ली के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। मनीष सिसोदिया की पदयात्रा को बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।’’व पाठक ने आगे कहा, ‘‘वह (सिसोदिया) जहां भी जा रहे हैं लोग कह रहे हैं कि ‘आपके साथ बहुत अन्याय हुआ है। हम ये पदयात्राएं जारी रखेंगे।’’ (Delhi Election)

उन्होंने बताया कि, आम आदमी पार्टी एक सितंबर से ‘आप का विधायक, आपके द्वार’ अभियान भी शुरू करेगी, जिसमें विधायक मंडल और बूथ स्तर पर बैठकें करेंगे, जहां राजनीतिक परिदृश्य और पार्टी द्वारा किए गए कार्यों पर चर्चा होगी। (Delhi Election)

पाठक ने कहा, ‘‘हम इस अभियान के दौरान दिल्ली की जनता के खिलाफ भाजपा द्वारा रची जा रही साजिश का भी पर्दाफाश करेंगे। धीरे-धीरे अभियान तेज किया जाएगा।’’

By admin