भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया है। वहीं, जसप्रीत बुमारह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। बता दें कि, इस सीरीज में न्यूजीलैंड का इरादा क्लीन स्वीप करने का है और ऐसे में बुमराह को टीम में नहीं शामिल करना काफी चौकाने वाला है।
वहीं, टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बुमराह के इस मैच में नहीं खेलने का कारण बताते हुए कहा कि, “हम जानते हैं कि हमने सीरीज में अच्छा खेल नहीं दिखाया है। वानखेड़े की पिच अच्छी कंडीशन में लग रही है, उम्मीद है कि हम उन्हें जल्दी आउट कर पाएंगे। बुमराह अभी स्वस्थ नहीं हैं, उनकी जगह मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में आए हैं।” दूसरी ओर BCCI ने भी बुमराह के स्वास्थ्य पर बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने अपडेट देकर बताया कि बुमराह वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित हैं, जिसके कारण वो तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे।