Bastar Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में तीन चरण में चुनाव होना है इसके पहले चरण का मतदान आज 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर है, जिसके लिए बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 7:00 से ही वोटिंग जा रही है, पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। बस्तर के 6 विधानसभा में सुबह 7:00 से 3:00 तक, बस्तर और जगदलपुर में सुबह 7:00 से शाम 5:00 तक मतदान किया जाना है।
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप ने वोट डाला है और सबही से वोट डालने की अपील भी की है ।
Bastar Loksabha Election 2024: पहले चरण के चुनाव में 1472207 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने वाले हैं। जिसके लिए 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 96 मतदान केंद्र अति संवेदनशील इलाके में आते हैं। चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे ।
Bastar Loksabha Election 2024: सुरक्षा के लिहाज से बस्तर लोकसभा सीट पर 60 हजार सुरक्षा कर्मचारी को तैनात किया गया है, बस्तर जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, में सुरक्षा बलों की 300 कंपनियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है जिसमें लगभग 60000 जवान शामिल है।