जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष लोगों को मार दिया। वहीं, आज यानि शुक्रवार सुबह बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि, इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी की गई और तालाशी अभिया चलाया गया। इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
आपको बता दें कि, घने जंगलों में यह मुठभेड़ चल रही है। वहीं, सूत्रों ने बताया कि, भाग रहे एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने घायल कर दिया है और उसकी तलाश जारी है। जबकि, इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है। वहीं, पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह चौथा एनकाउंटर है। गुरुवार को भी उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेरा था। इस मुठभेड़ में एक हवलदार शहीद हो गए।