Bahraich lame wolf killedBahraich lame wolf killed

Bahraich lame wolf killed : यूपी के बहराइच में सबसे ज्यादा आतंक मचाने वाला आदमखोर लंगड़ा भेड़िया शनिवार रात को मारा गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक बार फिर से खूंखार भेड़िया मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाने पहुंचा था लेकिन इस बार ग्रामीण पूरी तरह से सतर्क थे और उसे पीट-पीटकर मार डाला। भेड़िया तमाचपुर गांव में मारा गया।

आपको बता दें कि, बच्चे के शिकार में नाकाम होने के बाद भेड़िये ने बकरी पर हमला कर दिया। वन विभाग की टीम को इस लंगडा भेड़िये की काफी दिनों से तालाश थी। वहीं, पांचवा भेड़िया 10 सितंबर को महसी से पकड़ा गया था अब छठे भेड़िये की मौत के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।Bahraich lame wolf killed

लगड़ा भेड़िए ने 9 मासूम, एक महिला समेत 10 लोगों को अपना शिकार बनाया था। जबकि, 50 से ज्यादा लोगों को इसने घायल कर दिया था। डीएफओ अजीत सिंह ने बताया कि बीती रात साढ़े आठ बजे उन्हें सूचना मिली की एक जानवर बकरी के बच्चे को ले जा रहा था लेकिन जब वो मौके पर पहुंचे तो बकरी व भेड़िया वहां मरा पड़ा था।Bahraich lame wolf killed

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *