बडादा से विधायक नैना चौटाला और हिसार से जेजेपी लोकसभा प्रत्याशी के काफिले पर हमला हुआ है. नैना चौटाला पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां हैं. वे जींद के उचाना कलां इलाके में प्रचार के लिए पहुंची थीं. उनके काफिले की गाड़ी पर पथराव हुआ और जेजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई है. इधर, जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि यह हमला कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश के इशारे पर हुआ है.

जेजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि जींद के उचाना कलां हलके में प्रचार चल रहा था. इस दौरान जब नैना चौटाला का काफिला रोजखेड़ा गांव पहुंचा तो वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला बोला. काफिले की गाड़ी पर पत्‍थर फेंके और कार्यकर्ताओं को पीटा. महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई और उनके कपड़े तक फाड़ दिए. कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. इस हमले के बाद से इलाके में तनाव देखा जा रहा है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस को उन्‍हें सुरक्षा देनी चाहिए. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इलाके में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था होनी चाहिए.

नैना चौटाला चरखी दादरी की बाढड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं. उन्‍हें जेजेपी ने हिसार से लोकसभा चुनाव में अपना उम्‍मीदवार बनाया है. उन्‍होंने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले नारेबाजी कर रहे थे और उन्‍होंने काले झंडे भी दिखाए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला बोला और महिलाओं के साथ बदसलूकी की.

जेजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमलावर पूरी तैयारी से थे. उन्‍होंने न केवल पत्‍थर चलाए बल्कि हाथापाई की. महिला कार्यकर्ताओं से बदसलूकी करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मेरी मां और हिसार लोकसभा से उम्मीदवार नैना चौटाला के काफिले पर कांग्रेस ने हमला करवाया है. इन लोगों की पहचान हो गई है. सभी हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और कांग्रेस नेता जयप्रकाश के खास आदमी हैं. ये लोग पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इन सभी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और जेजेपी कार्यकर्ताओं समेत उम्‍मीदवार को सुरक्षा देनी चाहिए. इस घटना पर चुनाव आयोग को कड़ा से कड़ा एक्‍शन लेना चाहिए.

By admin