IIT वाले बाबा

महाकुंभ आस्था का सैलाब वो महाकुंभ जहां पर जाने से आपके सारे पाप दूर हो जाते है। संगम में एक डुबकी लगाने से आपके जन्म जन्म के कष्ट दूर होते है। इस महाकुंभ में आप ने नागा बाबा देखे होंगे, बड़े- बड़े साधु संत देखे होंगे लेकिन इसी महाकुंभ में एक बाबा है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है।

ये बाबा कोई मामूली बाबा नहीं है बल्कि ये बाबा IIT मुंबई से पढ़ाई-लिखाई करने के बाद यहां महाकुंभ में पहुंचे है। पत्रकार के सवाल पर बाबा इंग्लिश में बात करते हुए दिखाई दिए। बाबा की इंग्लिश सुनकर पत्रकार भी हैरान हो गए। IIT में दाखिला लेने के लिए हर कोई घंटों-घंटों की पढ़ाई करता है लेकिन फिर भी हर किसी को दाखिल नहीं मिलता है।

दरअसल इन बाबा का नाम अभय सिंह है, इन बाबा ने बताया कि इन्होंने मुंबई IIT से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई है। करोड़ों का बाबा पैकेज था लेकिन करोड़ों रुपये के इस पैकेज को छोड़कर उन्होंने संन्यासी बनाने का फैसला लिया और अब बाबा महादेव की शरण में है और महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे है।

IIT से बाबा ने अभय सिंह के नाम से पढ़ाई लिखाई करने वाला ये इंजीनियर खुद को वैरागी कहलाता पसंद करता है। कुंभ में पत्रकार के सवालों का जवाब देते हुए बाबा अभय सिंह ने कहा कि “संत या साधु कहना विवाद पैदा करता है, फिर लोग पूछते हैं तुमने दीक्षा किससे ली है संन्यास किससे लिया है, लेकिन मान लो कि तुम अकेले ही ज्ञान की खोज में निकल पड़ो हालांकि महाकुंभ में आपने बड़े बड़े संन्यासी देखे होंगे लेकिन ये पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब कोई IIT से पढ़ाई लिखाई करने के बाद करोडों का पैकेज होते हुए भी बाबा बन गया है।