उत्तर प्रदेश में सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान लंबे समय से जेल में हैं, लेकिन आजम खान की मुश्किलें जेल में रहने के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल इस बार मामला इन्कम टैक्स से जुड़ा हुआ है। खबर है कि आयकर विभाग आजम खान के ट्रस्ट से 550 करोड़ रुपये की वसूली करेगा। ये वसूली पूर्व मंत्री आजम खान के जौहर ट्रस्ट से की जाएगी। बता दें कि जौहर विश्वविद्यालय में निवेश की गई बेनामी रकम के बदले ये वसूली की जाएगी। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय निर्माण में करीब 350 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं लेकिन खर्च की गई रकम का स्रोत अभी तक पता नहीं चल पाया है।