दिल्ली सहित एनसीआर में 22 और 23 अगस्त को ऑटो-टैक्सी की हड़ताल रहेगी। इस दौरान सड़क पर लाखों टैक्सी और ऑटो नहीं दिखेंगे जिससे आमजन को काफी दिक्कतें हो सकती है। ऑटो ड्राइवर्स की यूनियन ने इन दिनों में हड़ताल का एलान किया है।
दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के उपाध्यक्ष आरएस राठौड़ का कहना है कि, एग्रीगेचर कंपनियां अवैध रूप से चल रही है और हमारे ड्राइवरों को पर्याप्त किराया नहीं मिल रहा है इसलिए हमने दो दिन का समय दिया है। अगर सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो ये बढ़ भी सकता है, हमारी मांग है कि इन प्राइवेट कंपनियों को बंद किया जाए।
बता दें कि, इस दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा अन्य जगहों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।