हड़ताल

राजधानी दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार यानी 22 और 23 अगस्त को ऑटो ड्राइवरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। इसका मुख्य कारण है, उनकी मूलभूत मांगे। लिहाजा, टैक्सी ड्राइवरों की एक यूनियन ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में चक्का जाम और हड़ताल का आह्वान किया है। ऐसे में दो दिनों तक लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। बहरहाल, इस विरोध के कारण ऑटो-टैक्सियों समेत करीब चार लाख वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे.
यूनियन का आरोप है कि सरकारों की शह पर राजधानी क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से ऐप बेस्ड ऑटो, टैक्सी और बाइक का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर अवैध-ई रिक्शा भी चल रहे हैं, जिससे वैध तरीके से संचालित टैक्सी-ऑटो चालकों का रोजगार प्रभावित हो रहा है। इसी समस्या के समाधान के खातिर हड़ताल का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि कई दूसरे ऑटो टैक्सी चालक संगठन भी हड़ताल और चक्का जाम का समर्थन कर रहे हैं

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *