पर्थ टेस्ट में 104 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया टीमपर्थ टेस्ट में 104 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया टीम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेल जा रहा है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने कंगारूओ को 104 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। भारत को 46 रनों की बढ़त मिल गई है। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए। भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है और इस बार हैट्रिक का मौका है।

बता दें कि, पहली पारी में भारतीय टीम के 150 रनों पर सिमटने के बाद तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की आधी से ज्यादा टीम को पवेलियन भेज दिया था। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए।

By admin