भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न में होगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैंट कमिंस ने 25 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और टीम का एलान कर दिया। बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के लिए ट्रेविस हेड पूरी तरह से फिट हो गए है। वहीं, MCG के हीरो स्कॉट बोलैंड भी टीम में शामिल है। कप्तान कमिंस ने बताया कि चौथे टेस्ट के लिए टीम में दो बदलाव किए गए है जिसमें सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे और जोश हेजलवुड की जगह बोलैंड को शामिल किया गया है।
बता दें कि, ट्रेविस हेड के लिए जोश इंगलिस को स्टैंडबाय में रखा गया था। ट्रेविस को ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान क्वाड स्ट्रेन का सामना करना पड़ा था जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ा दी थी। 25 दिसंबर को ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन में हेड ने एक कड़ा फिटनेस टेस्ट दिया और पैट कमिंस ने मीडिया को बताया कि वो टेस्ट में खरे उतरे है और बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
MCG टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड