जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों को मार दिया गया जिसके बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि कि बीसीसीआई (BCCI) भी एक्शन मोड़ में है। मिली जानकारी के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को BCCI ने पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि वो अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहता है।
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि भविष्य में आईसीसी के ग्लोबल लेवल के इवेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में न रखा जाए। बीसीसीआई नहीं चाहता है कि, आईसीसी इवेट के ग्रुप चरणों में भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हो।
बता दें कि, अभी फिलहाल आईसीसी महिला विश्व कप में दोनों ही टीमें भाग लेती नजर आएंगी। महिला विश्व कप इस साल भारत में 26 सितंबर से 2 नवंबर के बीच होना है। लेकिन अभी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर कोई फैसला नहीं हुआ है।
वहीं, दूसरी तरफ बीसीआई के लिए अभी सबसे बड़ी चिंता एशिया कप माना जा रहा जो भारत की मेजबानी में सितंबर में होने वाला है। इससे पहले बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी पुष्टि की थी कि बोर्ड भारत सरकार के फैसले का पालन करेगा। हालांकि, क्रिकबज ने बताया कि बीसीसीआई अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।