रायपुर के लाभांडी इलाके में स्थित अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गटर की सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 19 वर्षीय डेविड साहू और 30 वर्षीय नीलकुमार पटेल के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारियों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के गटर सफाई के लिए उतारा गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जहरीली गैस से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हुई है। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने रेस्टोरेंट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया गया होता तो शायद यह हादसा नहीं होता।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पत्रकारों को रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की। इतना ही नहीं, कुछ महिला कर्मचारियों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट भी की। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और रेस्टोरेंट प्रबंधन और पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

By admin