Arvind Kejriwal : दिल्ली शराब धोखाधड़ी मामले में तिहाड़ जेल में बंद राष्ट्रपति अरविंद केजरीवाल को आखिरकार वह मिल गया जो वह पिछले कुछ दिनों से चाहते थे। जी हां, तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दिया गया. यह जानकारी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने दी.

सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उन्हें इंसुलिन दिया गया. कहा जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल 320 तक पहुंच गया है. बता दें कि कल अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को पत्र लिखकर इंसुलिन की मांग की थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को तिहाड़ जेल के अधीक्षक को पत्र लिखकर दावा किया कि उन्हें रोजाना इंसुलिन की आवश्यकता होती है और एम्स के डॉक्टरों ने कभी नहीं कहा कि उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

अरविंद केजरीवाल के इस पत्र से एक दिन पहले तिहाड़ प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने 20 अप्रैल को केजरीवाल की एम्स के वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की थी जिस दौरान ना तो केजरीवाल ने इंसुलिन का मुद्दा उठाया और ना ही डॉक्टरों ने ऐसी कोई सलाह दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में तिहाड़ प्रशासन के इस बयान का भी विरोध किया कि एम्स के चिकित्सकों ने आश्वासन दिया कि उनके शर्करा स्तर को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात नहीं है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘एम्स के डॉक्टरों ने कभी ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे सभी चीजों को देखेंगे और फिर अपनी सलाह देंगे.’

By admin