Arvind Kejriwal

दिल्ली के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी आज यानि मंगलवार को राजेंद्र नगर के पांडव नगर इलाके में पहुंचे। वहां, पहुंकर अरविंद केजरीवाल ने एक घर में नल से पानी पिया और उसके बाद उन्होंने दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात देने का एला न किया। उन्होंने कहा कि, अब हर घर में नल से पीने का साफ पानी 24 घंटे मिलेगा।

वहीं, इस मौके पर आप विधायक दुर्गेश पाठक और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। उन्होंने साफ पानी की आपूर्ति की शुरुआत करते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली के घर-घर में 24 घंटे पाइपलाइन से पीने का साफ और स्वच्छ पानी पहुंचेगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं दिल्ली के लगभग ढाई करोड़ लोगों को बधाई देता हूं। क्योंकि आज बहुत बड़ा दिन है। पूरी दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी नहीं है, पूरी दिल्ली में नल से साफ पानी नही है लेकिन आज राजेंद्र नगर के डीडीए फ्लैट से इसकी शुरूआत हो रही है। आज 24 घंटे बिजली आती है अब मेरा मकसद है कि 24 घंटे आपके नल से साफ पानी आए फिर चाहे तीसरी या चौथी मंजिल हो। आज इसकी शुरूआत हुई है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि, मैंने 2020 के चुनाव में वादा किया था कि पूरी दिल्ली में अगले चुनाव 2025 तक हर घर तक साफी पानी की पहुंच होगी। लेकिन इसमें थोड़ी देर हो गई लेकिन अब इसकी शुरूआत हो गई है।

By admin