जम्मू-कश्मीर: सांबा में सेना ने शुरू किया Anti Tunnel ऑपरेशनसांबा में सेना ने शुरू किया Anti Tunnel ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों ने सीमा पार सुरंगों का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर एक अभियान शुरू किया है।

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, विशेष उपकरणों से लैस बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मी इस अभियान के तहत सीमावर्ती इलाकों की बारीकी से जांच कर रहे हैं तथा घनी झाड़ियों और जंगली इलाकों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

वहीं, इस अभियान में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘सीमा पार किसी भी सुरंग की मौजूदगी का पता लगाने के लिए व्यापक सुरंग-रोधी कवायद शुरू की गई है।’’ उन्होंने आगे बताया कि तलाशी अभियान में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और संभावित आतंकवादी घुसपैठ से उत्पन्न सुरक्षा खतरों के जवाब में यह अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। अधिकारी ने बताया, ‘‘सुरक्षा बल सुरंगों की आशंका को खत्म करने के लिए घने झाड़ीदार इलाकों को साफ कर रहे हैं।’’

By admin