साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई इस समय अमेरिका में छुपा हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर पर फायरिंग सहित कई मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें कि, एनआईए ने बीते सप्ताह ही अनमोल बिश्नोई को अपने मोस्ट वॉन्टेड की सूची में शामिल किया गया था और इसके साथ ही उसके बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीय अधिकारियों को अनमोल बिश्नोई की अमेरिका में होने की पुष्टि की है।