‘गब्बर’ के नाम से मशहूर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बीजेपी हाईकमान को कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है। विज ने पार्टी हाईकमान को 8 पन्नों का जवाब दिया है। बता दें कि, पार्टी हाईकमान ने उन्हें अनुशासन तोड़ने और सीएम नायब सिंह सैन और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली पर निशाना साधने को लेकर अनिल विज को नोटिस दिया था जिसका जवाब अब उन्होंने दे दिया है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अंबाला शहर में टी-प्वाइंट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, वह तीन दिन से बैंगलौर गए थे और बीती शाम को लौटे है । उन्हें मीडिया से ही नोटिस के बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने आगे कहा कि, बैंगलौर से घर पहुंचने के बाद ठंडे पानी से नहाए और फिर रात को खाना खाया और अपना जवाब हाईकमान को भेज दिया।
बता दें कि, मंत्री विज ने जवाब में क्या लिखा है इसका खुलासा नहीं किया। वहीं, इससे पहले बीते मंगलवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अनिल विज ने कहा था कि पहले वह घर जाएंगे, खाएंगे-पीएंगे और फिर जवाब देंगे।