FARIDABAD NEWS: आंगनबाड़ी वर्करों का तीन दिवसीय प्रदर्शन खत्म
फरीदाबाद: सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय पर आंगनबाड़ी वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। तीन दिनों से हड़ताल पर बैठी वर्करों ने आज अपनी तीन दिवसीय हड़ताल को खत्म कर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के नाम एसडीएम शिखा आंतिल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की।
वर्करों की मुख्य मांगों है कि उन्हें कुशल-अर्धकुशल का दर्जा दिया जाए, न्यूनतम वेतन ₹26,000 प्रति माह और कार्य के लिए आवश्यक संसाधन भी दिया जाये। यूनियन की जिला प्रधान मलावती ने कहा कि उनकी ये मांगे नई नहीं हैं, बल्कि काफी समय से लंबित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।
वर्करों ने सरकार द्वारा जारी नए ट्रैकर ऐप को लेकर भी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि OTP सिस्टम में दिक्कतें आती हैं, जिससे फेस कैप्चरिंग नहीं हो पाती। इस वजह से वेतन कटने का डर बना रहता है। मलावती ने यह भी बताया कि 2022 के बड़े विरोध प्रदर्शन के दौरान टर्मिनेट की गईं 50 से अधिक वर्करों का मानदेय आज तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि बजट होने के बावजूद उनका वेतन रोका गया है। वर्करों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं तो वे हड़ताल को आगे भी जारी रखेंगी। उन्होंने सरकार से जल्द समाधान निकालने की अपील की ताकि वे अपने कार्यों को सुचारू रूप से कर सकें।