पंजाब के अमृतसर जिले के ठाकुरद्वारा मंदिर पर बीते शुक्रवार की देर रात ग्रेनेड से हमला करने वाले हमलावारों का पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक हमलावर को ढेर कर दिया गया जिसकी पहचान गुरसिदक के रूप में हुई है।
बता दें कि, पुलिस को सोमवार की सुबह हमलावरों के बारे में विशेष जानकारी मिली थी जिसके बाद एसएचओ छेहरटा ने आरोपी की मोटर साइकिल को रोकने की कोशिशी की तो हमलावरों ने अपनी मोटर साइकिल छोड़कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें मुख्य आरोपी गुरसिदक को गोली लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। बता दें कि, बीते शुक्रवार यानि 14 मार्च को दो बाइकसवारों ने ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि, बाइकसवारों ने मंदिर के पास थोड़ देर रुककर किसी चीज को अंदर फेका है और इस बाद धमाका होता है।]
वहीं, इस धमाके में मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी और खिड़कियां और दरवाजे टूट गए थे। बता दें कि, पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर ग्रेनेड हमले मामले को सुलझा लिया।