अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों का काउंटडाउन शुरु हो चुका है। 5 नवंबर को यहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस हैं और उनके सामने रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं। जीत के लिए दोनों नेताओं ने खूब जोर अजमाइश की और हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की। खासकर अमेरिका में रहने वाले हिंदुओं के वोट पर तो दोनों नेताओं की तगड़ी नजर थी। हांलाकि कामयाब कौन होगा, इसका तो मतगणना के बाद ही चलेगा। लेकिन एक बात तो साफ है कि अमेरिका में रहने वाले भरतीय समुदाय को कोई भी पार्टी नजर अंदाज नहीं कर सकती।
अमेरिका में अगर भारतवंशियों की बात करें तो उनकी आबादी 52 लाख के आसपास बैठती है। वहां भी ज्यादातर हिंदू समुदाय के ही लोग हैं। अगर ये वोटर एकमुश्त तरीके से किसी पाले में चले जाएं तो चुनावी नतीजे भी बदल सकते हैं। खुद डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस भी भारतीय मुल की हैं। Indian-American Attitudes Survey (IAAS) के मुताबिक 61 फीसदी भारतंवशी कमला का समर्थन करते हैं तो वहीं ट्रंप के लिए ये आंकड़ा 31 प्रतिशत बैठता है…हांलाकि अब इसमें अब काफी बदलाव आ चुका है। क्योंकि दिवाली के दौरान दोनों प्रत्याशियों ने हिंदुओं को हर तरह से अपने पाले में लाने की कोशिश की खास कर डोनाल्ड ट्रंप ने, दरअसल कुछ दिन पहले राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी दीवाली पार्टी के जरिए भारतीय मूल के वोटरों के बीच पैठ बनाने की कोशिश की तो दीवाली के दिन डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संदेश में ना सिर्फ भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को और मजबूत बनाने की बात कही है।
बल्कि बाइडन प्रशासन पर हिंदुओं के हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों का मुद्दा उठा कर यह संकेत भी दिया कि अगर वो सत्ता में दोबारा लौटते हैं। तो इस बारे में अमेरिका की मौजूदा नीति में बदलाव भी कर सकते हैं। इसी बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने भी हिंदुओं को लुभाने के लिए अपने बचपन और मां को याद करते हुए एक्स पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनकी मां डॉ. श्यामला गोपालन हैरिस भी दिख रही हैं। तस्वीर में कमला हैरिस भी हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मां 19 साल की उम्र में ही भारत से अमेरिका आ गई थीं। उनके साहस और दृढ़ संकल्प से ही वह कुछ बन पाई हैं। कमला हैरिस ने दिवाली को लेकर भी भारत को याद किया।
उन्होंने कहा, वो बचपन में दिवाली पर भारत जाया करती थी। उन्होंने भारत का जिक्र करते हुए बताया कि जब वो छोटी बच्ची थी तो वो अकसर अपनी मां के साथ भारत जाया करती थी। कमला हैरिस ने कहा, मेरी मां ने मुझे और मेरी बहन को इस तरह से बड़ा किया कि उन्होंने हमें हमारी विरासत की सराहना और सम्मान करना सिखाया। लगभग हर दूसरे साल, हम दिवाली के लिए भारत जाते थे। हम अपने नाना-नानी, अपने मामा के साथ समय बिताते थे तो कुल मिलाकर हिंदुओं और भारतवंशियों को अमेरिका में कोई भी पार्टी नजर अंदाज नहीं कर सकती।