प्रयागराज महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले मची भगदड में करीब 17 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि, कई लोग घायल भी हुए है। भगदड़ की घटना को लेकर बचाव कार्यों पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने नजरें बनाए रखी है। वहीं, महाकुंभ क्षेत्र में भगदड़ के बाद एक एंबुलेंस में आग लग गई। घटना उस समय हुई जब एंबुलेंस किसी घायल श्रद्धालु को हॉस्पिटल ले जा रही है थी।
बताया जा रहा है किस अचानक एंबुलेंस के इंजन से धुंआ उठने लगा और जिसके बाद आग ने पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद आस-पास के लोग तुरंत एक्टिव हो गए और आग बुझाने की कोशिश की है। उन्होंने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर आग बुझाने की कोशिश की, जिससे आग को काफी हद तक काबू कर लिया गया। हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक आग के फैलने से पहले ही अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया था।
वहीं, राहत की बात ये रही कि एंबुलेंस में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड ने एंबुलेंस की स्थिति को कंट्रोल किया। घटना की सूचना मिलते ही महाकुंभ क्षेत्र में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने एंबुलेंस की स्थिति को पूरी तरह से कंट्रोल किया और स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी।
बता दें कि, अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है। एंबुलेंस को नुकसान हुआ है, लेकिन किसी भी व्यक्ति को इस घटना में कोई गंभीर चोट या नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन ने घटना के बाद तत्काल जांच शुरू कर दी है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें: