पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में भारत ने 4.2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पी आर श्रीजेश एक बार फिर से ब्रिटेन के हर हमले का बचाव करते हुए उसे बढत नहीं बनाने दी। ब्रिटेन ने 28 बार भारतीय गोल पर हमला बोला और महज एक कामयाबी मिली । निर्धारित समय तक स्कोर 1.1 से बराबर रहने पर मुकाबला शूटआउट में गया।
शूटआउट में भारतीय हॉकी टीम के लिये कप्तान हरमनप्रीत सिंह , सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल दागे जबकि इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके । कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शॉट श्रीजेश ने बचाया ।