नवंबर महीने के शुरूआती दिनों में ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। सुबह के समय तापमान सामान्य से काफी ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्लीवालों को अभी सर्दी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस बार न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर ही बना हुआ है। दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
वहीं, अगर बात करें दिल्ली-एनसीआर की तो यहां भी वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है। प्रदूषण का स्तर बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। हालांकि बीते दिनों की तुलना में मंगलवार को राजधानी के एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई सुधार नहीं देखने को मिला। सीपीसीबी के ताजा अपडेट के अनुसार आज सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 274 मापा गया।
बता दें कि, दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 355 के पार बना हुआ है। वहीं, आज भी कई जगहों पर ये आंकड़ा 400 के पार हो चुका है। जिस हिसाब से राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही उससे राज्य की हवाएं दमघोंटू हो गई है।