शीतकालीन सत्र की शुरूआत के बाद से ही संसद में विपक्ष लगातार अडानी मुद्दे को लेकर हमलवार है। आज यानि सोमवार को भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सदन के अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। आपको बता दें कि, इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद थे।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई थी। बता दें कि, सभापति जगदीप धनखड़ ने मल्लिकार्जुन खरगे को कहा था कि हमारे संविधान को 75 साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में मुझे उम्मीद है कि आप इसकी मर्यादा रखेंगे। इस पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि इसमें 54 साल का मेरा भी योगदान है, आप मुझे मत सिखाइए।

By admin