आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सातवां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। एलएसजी (LSG) ने एसआरएच (SRH) को इस मैच में आसानी से हरा दिया। 191 रनों का टारगेट पीछ करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने महज 16.1 ओवर में 5 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली। LSG की जीत के बाद मालिक संजीव गोयनका खुशी से झूम उठे।
बता दें कि, जीत के बाद संजीव गोयनका ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को गले से लगा लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, जब डेविड मिलर ने विनिंग शॉट लगाया वैसे ही संजीव गोयनका खुशी से उछल पड़े और कप्तान पंत को गले लगा लिया। इसके बाद वो टीम के स्टाफ से मिले।
आपको बता दें कि, पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए । सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उनके ओपनर ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 47 रन बनाए। वहीं, इसके अलावा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में 36 रन बनाए और वो नाबाद लौटे। वहीं, लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए। आवेश, रवि बिश्नई, प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी ने 1-1 विकेट लिए।
अगर बात करें लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरूआत काफी शानदार रही। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 70 रन बनाए. इसके अलावा मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। शमी, जैम्पा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया।