SRH

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का सातवां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। एलएसजी (LSG) ने एसआरएच (SRH) को इस मैच में आसानी से हरा दिया। 191 रनों का टारगेट पीछ करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने महज 16.1 ओवर में 5 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली। LSG की जीत के बाद मालिक संजीव गोयनका खुशी से झूम उठे।

LSG owner Sanjiv Goenka hugs Rishabh Pant in joy after Hyderabad win IPL 2025 latest sports news SRH पर जीत के बाद खुशी से झूम उठे LSG के ऑनर संजीव गोयनका, फिर ऋषभ पंत को...

बता दें कि, जीत के बाद संजीव गोयनका ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को गले से लगा लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, जब डेविड मिलर ने विनिंग शॉट लगाया वैसे ही संजीव गोयनका खुशी से उछल पड़े और कप्तान पंत को गले लगा लिया। इसके बाद वो टीम के स्टाफ से मिले।

आपको बता दें कि, पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए । सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उनके ओपनर ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 47 रन बनाए। वहीं, इसके अलावा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में 36 रन बनाए और वो नाबाद लौटे। वहीं, लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए। आवेश, रवि बिश्नई, प्रिंस यादव और दिग्वेश राठी ने 1-1 विकेट लिए।

अगर बात करें लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरूआत काफी शानदार रही। निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 70 रन बनाए. इसके अलावा मिचेल मार्श ने 31 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया। हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। शमी, जैम्पा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें:

चेपॉक में आज CSK VS RCB के बीच होगी भिडंत, जानिए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *