Allu Arjun Bail

अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए है। जेल से बाहर आने के बाद एक्टर ने सबसे पहले अपने परिवार और प्रोडक्शन हाउस Geetha Arts पहुंचे। वहीं, सुपरस्टार ने मीडिया संग बातचीत करते हुए सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि “मैं बिल्कुल ठीक हूं और मुझे कानून पर पूरा भरोसा है।” उन्होंने घर पहुंचने के बाद सभी फैंस का उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा।

साउथ सुपरस्टार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून में यकीन रखता हूं। अदालत में यह केस चल रहा है तो मैं बीच में कमेंट नहीं करूंगा। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. मैं पुलिस के साथ सहयोग करूंगा।

वहीं, एक्टर अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार के प्रति दुख जताते हुए एक्टर ने कहा- जिस महिला की जान गई है उनके परिवार के साथ मेरी संवेदना है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, मैं परिवार को हर संभव तरीके से सहायता देने के लिए मौजूद रहूंगा और इस कठिन समय में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करूंगा।

फैंस के लिए अल्लू अर्जुन ने कहा कि,.मैं उन सभी का आभारी हूं, जो इस समय मेरे साथ खड़े रहे, सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं आज यहां आप लोगों के सपोर्ट की वजह से हूं। मैं अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।’

बता दें कि, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में ‘पुष्पा-2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई जिसमे एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, इस मामले में एक्टर को बीती रात को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद सुपरस्टार को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया। उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था।

By admin