राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में IGL यानि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी (CNG) के दामों में इजाफा किया है। कंपनी ने एक रुपये से लेकर तीन रुपये तक का इजाफा किया है। कंपनी ने दिल्ली में एक रुपये का इजाफा किया जबकि, अन्य जगहों पर 3 रुपये का इजाफा किया है।
बता दें कि, पिछली बार जून 2024 में सीएनजी की कीमत बढ़ाई गई थी। अब इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में अब सीएनजी की कीमता 76.09 रुपये हो गई है। नोएड-गाजियाबाद में सीएनजी 84.70 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं, नंवबर 2024 में आईजीएल ने कीमत बढ़ाने का फैसला किया था लेकिन फरवरी में ब्रोकरेफ फर्म जेफरिज ने आईजीएल पर अपने नोट में कहा था कि उसके वर्तमान मुनाफे को बरकरार रखने के लिए कीमत में 2 रुपये का इजाफा पर्याप्त होगा।
आपको बता दें कि, दिल्ली में आईजीएल (IGL) की करीब 70 फीसदी गैस बिकती है, जबकि बाकी 30 फीसदी दूसरी कंपनियों की होती है। सरकार की तरफ से एपीएम (Administered Price Mechanism) के तहत गैस में 4% के इजाफे के बाद उसकी कीमतों में ये संशोधन किया गया है। अब देखना ये है कि आईजीएल और एमजीएल से शेयर का इस बढ़ी हुई कीमत के बाद क्या रिएक्शन रहता है।